उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर..

Ad

तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने ढेर कर दिया गया है। टिहरी जिले के घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में गुलदार की दहशत से लोगों में काफी आक्रोश था। जिसके बाद आदमखोर गुलदार को मंगलवार देर रात मार गिराया।

बीते एक महीने से वन विभाग की टीम शूटरों के साथ आदमखोर की तलाश कर रही थी। जिसे देर रात को भोड़गांव गदेरे में मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैफे में आपतिजनक स्थिति में मिले युवक-किशोरियां! केस दर्ज..

जानकारी देते हुए रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया की गुलदार की उम्र लगभग सात वर्ष थी वह मादा गुलदार है। वहीं गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को जला दिया जाएगा।

आदमखोर गुलदार ने हिंदाव क्षेत्र में बीती 22 जुलाई, 29 सितम्बर, 19 अक्टूबर को तीन मासूमों को अपना निवाला बनाया था। घटना से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल था। जैसे ही आदमखोर गुलदार को ढेर करने के आदेश मिले उसके बाद से वन विभाग ने शूटरों की टीम क्षेत्र में तैनात कर दी। जिसके बाद उसे मंगलवार देर रात मार दिया गया।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0