उत्तराखंड: मंगलौर के बाद बदरीनाथ विधानसभा सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी ने की जीत हासिल
उत्तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शनिवार को घोषित हुआ। बीती 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। चुनाव परिणाम 13 जुलाई शनिवार को घोषित हुआ।
बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 5095 वोट से जीते चुके हैं। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। हालांकि बीजेपी यहां कुछ बूथों पर रिकाउंटिंग की मांग कर रही है।
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 14वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 मतों से जीते हैं।
14वें चरण के मतगणना परिणाम
राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1355
लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2232
हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 38
नवल खाली-निर्दलीय – 109
नोटा – 54
कुल वोट – 3788
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 11वें चरण की मतगणना पूरी। 11वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3407 मतों से आगे चल रहे हैं।
वहीं मंगलौर की दसवें व अंतिम की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीत गए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -32710
मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261