उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड : फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान!

देहरादून- राज्य में फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 14 मार्च और 15 मार्च को पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने इसका येलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।

बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद कृषि से लेकर बागवानी तक को राहत मिली थी। अब गुरुवार 14 मार्च से मौसम विशेषज्ञों ने फिर से मौसम बदलने के आसार जताए हैं। जिसमें पहाड़ी जिलों में बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..


मौसम विज्ञान केंद्र दून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार से यूएसनगर व हरिद्वार में मौसम सामान्य रहेगा। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad