उत्तराखंड: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! तीन बच्चों का बाप गिरफ्तार..

रामनगर- नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों के बाप पर एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। जिसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्रामवासा थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला साहिद अहमद अक्सर रामनगर में मजदूरी करने के लिए आता था। आरोप है कि उसने एक 15 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और 17 जून को उसे अपने साथ भगा कर ले गया था।
जिसके बाद परिजनों को पता चला, तो उन्होंने रामनगर कोतवाली में तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। परिजनों ने कोतवाली रामनगर में पूरी घटना बताई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है।
पुलिस ने पीड़िता का सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है।
