उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: बदला मौसम! अगले 2 दिन तक बारिश, तूफान और आंधी का अलर्ट

देहरादून- मौसम का मिजाज बदल गया है। नैनीताल जिले में शनिवार को बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 मार्च को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। जिसके चलते बढ़ रहे तापमान से लोगों को राहत मिलेगी।

शनिवार को कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 Kmph) तक हवाएं चलने के दृष्टिगत (ऑरेज अलर्ट) जारी किया गया है। इस अवधि में अतिवृष्टि से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों मे होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे। 31 मार्च को राज्य के कई इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि की आशंका है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad