उत्तराखंड: आयुर्वेदिक इलाज हुआ महंगा!
उत्तराखंड के आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अस्पतालों में ओपीडी के पर्चे के शुल्क में पांच गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं शहरी क्षेत्रों में मरीज भर्ती कराने में भी चार फीसदी का इजाफा हुआ है। जिससे आयुर्वेद इलाज महंगा हो गया है।
राज्य के आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पतालों में अब ओपीडी में दिखाने के लिए दो रुपये की जगह 10 रुपये का पर्चा बनेगा। वहीं शहरी क्षेत्र के आयुष अस्पताल में मरीज भर्ती कराने का शुल्क पांच रुपये था जोकि अब 20 रुपये कर दिया है। सचिव रविनाथ रमन ने विभागीय निदेशक को 15 अक्टूबर को पत्र जारी कर दिया है।
इधर, ग्रामीण क्षेत्रों के आयुष अस्पतालों में ओपीडी के पर्चे की दर दोगुनी बढ़ गई है। अभी तक जो पर्चा एक रुपये में बनता था। वह अब दो रुपये में बनेगा। मरीज भर्ती कराने का शुल्क पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. एमएस गुंज्याल ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में जिले में ओपीडी और आईपीडी के रजिस्ट्रेशन का बढ़ा हुआ शुल्क लागू कर दिया गया है।