उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: टीचरों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर! दस दिन में..

Ad

देहरादून- टीचर्स के ट्रांसफर का रास्ता अब साफ हो गया है। राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत टीचर्स के अंतर मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया को तेज करने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि सहायक अध्यापक (एलटी) के 386 टीचर्स के ट्रांसफर अगले 10 दिनों के अंदर कर दिए जाएंगे।

मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि टीचर्स की पदोन्नति में आ रही वरिष्ठता विवाद की समस्या का समाधान जल्द होगा। इसके लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें शिक्षा, न्याय, वित्त और कार्मिक विभाग के अधिकारी शामिल हैं। समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सचिव विद्यालयी शिक्षा को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0