उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: बीजेपी मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार!

सल्ट- नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोप लगने के बाद बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष को पद व पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी भगवत बोहरा को देर रात मरचूला रोड स्थित कूपी तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पीड़िता का सल्ट नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराया। इसके बाद पीड़िता को कलमबंद बयान के लिए अल्मोड़ा ले जाया गया। वहां पीड़िता के बयान दर्ज किए गए है।

बीजेपी ने किया पार्टी और पद से निष्कासित

हालांकि आरोप लगने के बाद आरोपित भगवत बोहरा को बीजेपी ने पद व पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने पत्र जारी कर लिखा है कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी बाहर किया जाता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

कांग्रेस ने किया जमकर प्रदशर्न

वहीं मामले में शनिवार को बीजेपी मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही थानाध्यक्ष के ट्रांसफर की भी मांग की। कांग्रेसियों ने एसएसपी देवेंद्र पींचा के सामने प्रदर्शन कर पुलिस की भूमिका पर सवाल भी उठाए।

कांग्रेसियों ने कहा कि पुलिस की शह में बीजेपी के एक प्रदेश स्तरीय सदस्य की गाड़ी से आरोपित को दूर भेजा गया है। इस पर एसएसपी ने लिखित में शिकायती पत्र मांगा। वहीं, एसएसपी ने आश्वस्त भी किया कि साक्ष्यों व पीड़ित बच्ची के बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: महिला को निवाला बनाने वाला बाघ कैद! देखिए वीडियो..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad