उत्तराखंड : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने तोड़ी कांग्रेस और यूकेडी की कमर…कई नेता बीजेपी में शामिल


देहरादून- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रदेश महामंत्री ने भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा लगातार पार्टी में शामिल होने वालों का सैलाब बताता है कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में समूचा उत्तराखंड भी भाज़पामय हो गया है। इसलिए पीएम मोदी के चुनावी रथ का राज्य की सभी सीटों पर प्रचंड जीत की हैट्रिक के साथ आगे बढ़ना निश्चित है ।
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज पार्टी ज्वाइन करने वालों की तादात इतनी अधिक रही कि कार्यक्रम को 3 पालियों में संपन्न करना पड़ा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी नवांगुतों का फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत किया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का जोश पढ़ते हुए कहा आप सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व, सर्वश्रेष्ठ पार्टी और सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष के पास न विचारधारा है, न मुद्दे हैं और न ही नेतृत्व है, यही वजह है कि भाजपा शामिल होने वालों का कारवां लगातार बढ़ने वाला है। उन्होंने दावा किया कि मोदी के चुनावी रथ का राज्य की सभी सीटों पर प्रचंड जीत की हैट्रिक के साथ आगे बढ़ना निश्चित है।
इस दौरान कांग्रेस पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धन्ने ने कहा पीएम मोदी और सीएम धामी के कामों से प्रभावित होकर उनकी सम्पूर्ण जन एकता पार्टी आज यहां है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम धामी के नेतृत्व उत्तराखंड विकास के हाइवे पर दौड़ रहा है।
वहीं इसके अतिरिक्त कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल ज़िला अध्यक्ष पछुवादून लक्ष्मी अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता किरण सिंह प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस, सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश सचिव एस विक्रांत प्रजापति, रॉबिन चौधरी समेत बड़ी संख्या में सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सदायता ली। इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा भाजपा के विचारों और मोदी धामी के विकास के कार्यों से प्रभावित होकर हम पुनः पार्टी में आए हैं। संगठन जो भी भूमिका और कार्य हमे सौंपेगी उसे हम सभी पूर्णतया क्षमता से उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे ।
इसके साथ ही यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं श्रीनगर से दो बार विधानसभा चुनाव लड़े मोहन काला ने भी सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। बीजेपी के सदस्यता अभियान में करीब विभिन्न दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत दो हजारों लोगों ने आज सोमवार को भाजपा की सदस्यता ली हैं।