उत्तराखण्डबड़ी-खबरमठ-मंदिर

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन शुरू, श्रद्धालु ऐसे करें रजिस्ट्रेशन…

Ad

देहरादून- उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग ने रविवार को चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया है। इसके साथ ही चारधाम समेत श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

बता दें कि बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने का समय पहले तय हो गया था। इसके बाद नौ अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय हुआ। अप्रैल को यमुना जंयती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय तय किया गया।

समय तय होते ही पर्यटन विभाग ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन विभाग की वेबसाइट को श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिया। चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने और आने वाले श्रद्धालुओं का सटीक आंकड़ा जुटाने को रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। वेबसाइट में कोई दिक्कत न आए, हैंग होने और वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति न पैदा हो, इसके लिए वेबसाइट को लगातार अपडेट भी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी दो बच्चों का बाप..

पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन

श्रद्धालु वेबसाइट https://registrationandt ouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा श्रद्धालु मोबाइल ऐप और व्हाट्सअप नंबर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण के लिए वेबसाइट खोल दी गई है। अब श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। – सचिन कुर्वे, सचिव पर्यटन

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..

इस दिन खुलेंगे चारधामों के मंदिर

1- श्री केदारनाथ धाम 10 मई

2- श्री बदरीनाथ धाम 12 मई

3- श्री गंगोत्री धाम 10 मई

4- श्री यमुनोत्री धाम 10 मई

5- श्री हेमकुंड साहिब 25 मई


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0