उत्तराखंडउत्तराखण्डपहाड़ के किस्से-कहानियाँपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबरमठ-मंदिर

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2025 की तारीखों का ऐलान! इस दिन खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट..

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा यात्रा 2025 के शुरू होने की तारीखों का ऐलान हो गया है। महाशिवरात्रि पर मंदिर कमेटी ने धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान कर दिया। हर साल की तरह लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। केदारनाथ धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जबकि बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम क्रमशः गंगा और यमुना नदी के उद्गम स्थल माने जाते हैं। चारधाम यात्रा के लिए हर कोई यह आने के लिए उत्सुक है कि आखिर चारधाम के कपाट कब खुलेंगे और कब वह दर्शन के लिए यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, श्रद्धालुओं का अब इंतजार खत्म हो चुका है। धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

शीतकालीन के लिए करीब छह महीने के लिए धामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने तारीखों की जानकारी दी।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम 4 मई को खोला जाएगा। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खोल दिए जाएंगे। बैशाख मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि-विधान से कपाट खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: व्यापारी ने उठाया आत्मघाती कदम! परिजनों में मचा कोहराम..

शिवरात्रि पर विशेष पूजा के बाद लिया फैसला

शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री केदारनाथ धाम रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में धर्माचार्यों-वेदपाठियों की ओर से पंचाग गणना के बाद विधि-विधान से श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। बाबा केदार की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ जी की पूजा-अर्चना होगी। श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास हेतु प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

29 अप्रैल को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रात्रि प्रवास हेतु द्वितीय पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। 30 अप्रैल फाटा से रात्रि प्रवास हेतु तृतीय पड़ाव गौरादेवी मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी। एक मई शाम को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी। 2 मई शुक्रवार को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

यह भी पढ़ें -  Job Alert! रेलवे में निकली ग्रुप-डी के 32 हजार चार सौं से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां.. ऐसे करें तुरंत आवेदन..

चारधाम यात्रा 2025 सफल और ऐतिहासिक होगी: सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने पर कहा, ‘यह बहुत शुभ दिन है कि 2 मई से भक्तों के दर्शन के लिए बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे। हमने सभी व्यवस्थाओं की पहले ही समीक्षा कर ली है। सभी विभाग मिलकर यात्रा का अच्छा संयोजन करेंगे। बाबा की कृपा से यह यात्रा सफल और ऐतिहासिक होगी। उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति यात्रा की सभी तैयारियों में जुटी हुई हैं ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा ना हो।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0