उत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: चलती ट्रेन में सवार सैकड़ो लोगों को मारने की साजिश! वीडियो…

उत्तराखंड के रुद्रपुर में बुधवार की शाम एक बड़ी साजिश रची गई थी। यहां देहरादून से काठगोदाम आ रही नैनी-दून जनशताब्दी को ट्रेक पर दुर्घटना ग्रस्त करने की साजिश रची गई थी। लेकिन लोको पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल बुधवार रात नैनी-दून जनशताब्दी देहरादून से काठगोदाम के लिए आ रही थी।

इसी दौरान रुद्रपुर सिटी स्टेशन से पहले रेलवे ट्रेक पर एक बड़ा बिजली का पोल रख दिया गया था। यह पोल किसने रखा इसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है। लेकिन लोको पायलट की जैसे ही इस पर निगाह पड़ी उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ ने बमुश्किल बिजली के पोल को रेलवे ट्रेक से हटाया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

यह देखिए वीडियो…

इसके बाद ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना हुई। यह पूरी घटना चर्चा में बनी हुई है। इससे सवाल यह उठता है कि यह कोई साजिश थी या फिर शरारती तत्वों द्वारा की गई कोई शरारत। क्योंकि अगर यह हादसा हो जाता तो इससे सैकड़ो लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
Ad