उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: डिप्टी जेलर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज!

चमोली- चमोली जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने चमोली थाने में तैनात डिप्टी जेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि बिजनौर की रहने वाली युवती विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के साथ चमोली थाने में पहुंची। और उसने अपनी शिकायत में बताया कि चमोली जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर नईम अब्बास ने पुरसाड़ी जेल परिसर में बने सरकारी आवास में जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने पुलिस से उसे न्याय दिलाने की बात कही है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने युवती को न्याय दिलाने और आरोपी जेलर के निलंबन की मांग की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

उधर इस मामले में डिप्टी जेलर का कहना है कि वह लंबे समय से इस युवती को जानते हैं और वह लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। फिलहाल डिप्टी जेलर ने तबीयत बिगड़ने की बात कही जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad