उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

उत्तराखंड: ड्राइवर ने चुराई मालिक की कार! बताई चौकाने वाली वजह.. देखिए वीडियो…

नैनीताल पुलिस ने एक हैरान करने वाली चोरी की घटना का खुलासा किया है। मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है। यहां पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने रईसी और ठाठ दिखाने के लिए अपने पुराने मालिक की इनोवा कार को चुरा लिया। चोर ने घर में घुस कर गाड़ी की चाबी ली और गाड़ी लेकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक 8 मई को हरिश चन्द्र घिल्डियाल निवासी भरतपुरी रामनगर ने पुलिस को एक तहरीर दी, कि 7 मई की रात करीब 9:30 बजे उनकी इनोवा कार सं. UK 19 – 6401 सफेद रंग को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। 

जिसके बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सीसीटीवी व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र छह घंटे मे चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक युवक को सीतावनी के पास से चोरी की गई, इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी की गई कार की कीमत लगभग 20,00,000/ रुपए बतायी जा रही है। 

यह भी पढ़ें -  नई दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, लोगों के उड़े परखच्चे, अब तक आठ की मौत

यह देखिए वीडियो…

वहीं गिरफ्तार अभियुक्त हर्षित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कार को चोरी कर लिया। अभियुक्त पूर्व में लगभग चार-पांच साल पहले वादी का ड्राइवर रह चुका है। आरोपी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से गिरफ्तार हुआ है। जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करने जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नई दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, लोगों के उड़े परखच्चे, अब तक आठ की मौत

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया अभियुक्त

हर्षित शर्मा पुत्र स्व. महावीर प्रसाद शर्मा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर उम्र 27 वर्ष

बरामदगी
इनोवा कार की कीमत लगभग 20,00,000

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.व0उ0नि0 मनोज नयाल
2. उ0नि0 तारा सिह राणा
3. कानि0 संजय सिंह
4. कानि0 बिजेन्द्र गौतम

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad