उत्तराखंड: आंधी तूफान से गिरा पेड़! एक कि मौत, आठ लोग घायल


रानीखेत- पहाड़ में बारिश और आंधी-तूफान में कहर मचाया है। शनिवार को रानीखेत में उर्स मेले के दौरान आंधी तूफान से पेड़ गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि घायलों में एक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में उर्स मेले के दौरान अचानक आंधी-तूफान आने से एक विशालकाय पेड़ गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद
संजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर यूपी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी मौत हो गई।
वहीं करीब आठ लोग घायल हो गए। जिनके नाम:- कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत, सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर, हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत, मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत, राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर, कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर, नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश और नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।