उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: फर्जी पुलिस वाला गिरफ्तार! वर्दी का रौब झाड़ करता ये काम…

Ad

रुड़की- जीआरपी और एसओजी की टीम ने एक फर्जी उत्तराखंड पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर यात्रियों से रौब झाड़कर उन्हें लूटने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल, पुलिस की फर्जी वर्दी, बैच और नेम प्लेट और जूते भी बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक लक्सर और रुड़की जीआरपी थाने की संयुक्त टीम ने इस फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जीआरपी पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिस वाला लोगों पर रौब झाड़ कर उन्हे लूटने का काम कर रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया और सफलता हासिल करते हुए आरोपी युवक को पुलिस की फर्जी वर्दी में ही रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी! कमल, अनुष्का और जतिन ने किया टॉप..

गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी संजय नाम की नेम लगाकर यात्रियों को रौब दिखा रहा था। सख्ती से पूछताछ में सामने आया कि युवक का नाम जरीफ है जो  देहरादून का रहने वाला है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। जांच में सामने आया कि युवक पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0