उत्तराखंड: दो गुटों में फायरिंग! पांच बच्चों के लगे छर्रे..


जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग हुई। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के वार्ड 22 में दो गुटों के बीच हुए झगड़े में बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई। दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में घरों के बाहर खेल रहे पांच बच्चों के पैरों में छरें लग गए। जख्मी बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड 22 में टंकी वाला मोहल्ले में युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले में बाहर खेल रहे बच्चों ने दीवार के सहारे खड़े होकर जान बचाने की कोशिश की। बावजूद इसके हर्ष (7), निखिल (12), तनुज (8), ऋषभ (8) और गरिमा (7) के पैर में छर्रे लगने से लहूलुहान हो गए।
घायल हर्ष के पिता गेंदन कोली ने बताया कि गल्ला मंडी रोड पर मिठाई की दुकान पर काम करते हैं। बच्चों के छर्रे लगने की सूचना पर वह सीधे घर पहुंचे। सभी जख्मी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब बच्चों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से लौटकर लड़कों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देंगे।
सीओ सिटी, रुद्रपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि फायरिंग में कुछ बच्चों को छर्रे लगे हैं। दो लड़कों के नाम सामने आए हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है। आरोपी लड़कों की तलाश कर पूछताछ की जाएगी।