उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: एक करोड़ रुपए का दुर्लभ सांप बरामद! तांत्रिक क्रिया के लिए…

Ad

राजधानी देहरादून में पुलिस ने हरियाणा से दुर्लभ सांप लेकर आए तीन वन्यजीव तस्करों को पकड़ा है। लाडवा गैंग के इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने करीब एक करोड़ की कीमत वाला दुर्लभ दोमुंहा सांप बरामद किया है। जिसको गिरोह के सदस्यों द्वारा तांत्रिक क्रियाओं के लिए भारी कीमत पर बेचने के उद्देश्य से इस सांप की तस्करी की जा रही थी।

पुलिस के अनुसार विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में नहर रोड स्थित कूड़ा घाटी मार्ग पर एक बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार मे दो मुंहा सांप लेकर बैठे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पुल नंबर-2 के पास से तीनों तस्करों को कार समेत पकड़ लिया। कार की तलाशी की गई तो कार की पिछली सीट पर एक बैग से एक जीवित दो मुंहा सांप बरामद हुआ। आरोपी इसके बारे में संतोष जनक जबाव नहीं दे पाए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सांप वो हरियाणा से ऊंचे दामों पर तांत्रिक क्रियाओं के लिए बेचने को लाए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 20 अप्रैल को मेला घूमने गई नाबालिग लड़की लापता! अब यहां मिला शव...

बताया जा रहा है कि लाडवा गैंग के तस्कर यह सांप हरियाणा से लाए थे। इसको देहरादून में ऊंचे दाम पर तांत्रिक क्रियाओं के लिए बेचने वाले थे। संरक्षित प्रजाति का ये दुर्लभ सांप बहुत ऊंचे दामों पर बिकता है। पुलिस के अनुसार इसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। खुद लाडवा गैंग के सदस्यों ने भी पुलिस को यही बताया। दुर्लभ दो मुंहे सांप की बरामदगी के बाद मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। जिनके द्वारा बरामद सांप की पहचान Red Sand Boa (Eryx johnii) के रूप में की गई।

वन कर्मियों ने बताया कि यह प्रजाति वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 यथा संसोधित 2022 की अनुसूची-1 के पार्ट सी सरीसर्प के क्रम संख्या 01 पर है और अधिनियम अंतर्गत संरक्षित है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया है कि सांप का शिकार, व्यापार, संग्रहण ओर परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध है। पकड़े गये तीनों वन्य जीव तस्करों के पास से संरक्षित प्रजाति का सांप बरामद हुआ है। इस पर तीनों वाइल्ड लाइफ स्मगलर्स को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 में गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: असमाजिक तत्वों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा: IG रिधिम अग्रवाल

पकड़े गए आरोपियों के नाम…

अनिल कुमार(40) पुत्र केवल कृष्ण, निवासी मोहल्ला महावीर कॉलोनी, मकान संख्या 98, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) 

अशोक कुमार(50) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम जयरामपुर, थाना बुढ़िया, जिला यमुनानगर (हरियाणा)

संदीप कुमार(41) पुत्र इन्द्र सिंह, उम्र 41 वर्ष, निवासी मोहल्ला चकालन, धीरवाली, ज्वालापुर, हरिद्वार (उत्तराखंड) 


What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0