उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी! सीजन की दूसरी बर्फबारी से..

उत्तराखंड में मौसम बदला है यहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है। सीजन की दूसरी बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों में भी खुशी देखने को मिल रही है। इधर कई मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई है। जिससे ठंड बढ़ गई है। क्रिसमस और नए साल से पहले राज्य में ठंड ने जोर पकड़ा है।

मौसम विभाग ने सोमवार को बर्फबारी की संभावना जताई थी। जो सटीक साबित हुई। सोमवार को पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पहाड़ी इलाकों में आज मंगलवार को भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। सोमवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई। देहरादून जिले के चकराता और मसूरी में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

इधर, बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों में खुशी देखने को मिल रही है। लोग क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। बर्फबारी के बाद पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट दर्ज की है। चारधामों में बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री और अधिकतम -3 डिग्री रहा। नीति घाटी में अधिकतम -11 और न्यूनतम -6 डिग्री, गंगोत्री में -19 डिग्री, जबकि केदारनाथ में तापमान -11 डिग्री तक पहुंच गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad