उत्तराखंड : होटल में खुलेआम चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला समेत चार गिरफ्तार…
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए एंटी ह्यूमैन लगातार सक्रिय है। हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान स्पा, होटल और मॉल्स में छापेमारी की गई।
रामपुर रोड के गायत्री होटल पर चेकिंग के दौरान होटल में चल रहे सेक्स के धंधे में शामिल दो ग्राहक व एक महिला और दो होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में चंदन सिंह डसीला, अमर बाबू, नारायण राम निवासी (होटल मैनेजर), गिरीश चंद (होटल मैनेजर) को काठगोदाम निवासी एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि वहीं मौके से फरार होटल मालिक की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अब पुलिस वेश्यावृत्ति में लिप्त होटल गायत्री को सीज किया। होटल के लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई भी की जा रही है। और होटल मालिक की तलाश जारी है।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में सीओ स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहनी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल आनंदी सती, महिला कांस्टेबल दीपा सामंत, कॉन्सटेबल मोहन सिंह किरौला, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल, कॉन्सटेबल लक्ष्मी वर्मा शामिल रहे।