उत्तराखंड : लाखों रुपये से भरी तिजोरी उठा ले गए एमपी के चार चोर! ऐसे हुए गिरफ्तार…
हल्द्वानी- महिंद्रा बजरंग मोटर्स रामपुर रोड में हुई चोरी का हल्द्वानी पुलिस ने खुलासा किया है। यहां अज्ञात चोरों ने दिनांक 14 अक्टूबर को बजरंग मोटर्स शोरूम में घुसकर ऑफिस का दरवाजा तोडकर तिजोरी चोरी कर ली थी।
जिसके बाद पुलिस टीमों ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 15 से अधिक टोल टैक्स में चैकिंग की गयी। जांच में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि सभी चोर मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले थे। वहीं नैनीताल पुलिस ने एमपी के थाना तेजाजीनगर क्षेत्र से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। और 2 आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए 2 चोरों के कब्जे से नगदी सहित मारूती कार बरामद की गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं तथा इनके द्वारा प्राईवेट कार को प्रतिदिन 3000 की दर से किराये में लिया गया तथा उससे ही हल्द्वानी पहुंचकर शोरूमों की रैकी गयी। जिसके बाद मौका देखकर महिन्द्रा के शोरूम में रात के समय घुसकर वहां रखी तिजोरी उठाकर गाडी में डालकर ले गये, और उसे बेलबाबा से आगे टांडा जंगल में ले जाकर तिजोरी को लोहे के घन से तोडा और उसमें रखे लाखों रुपये लेकर फरार हो गये। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।
आरोपियों से बरामद- वाहन मारूती संख्या- MP09ZV6880, 2.3 लाख रूपये नकदी, शोरूम से चोरी की गयी तिजोरी व उसे तोडने में प्रयुक्त लोहे का घन (बडा हथौडा) व रौड।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम 01. राहुल मोहिते पुत्र कमल मोहिते नि0 मरीमाता मोरोद थाना तेजाजीनगर, इन्दौर मध्यप्रदेश। 02.करन चौहान पुत्र सीताराम नि0 उपरोक्त।
फरार अभियुक्त 01. विजय उर्फ काना 02. शिवा चौहान नि0 उपरोक्त।
पुलिस टीम में शामिल रहे
- व0उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रसाद।
- उ0नि0 श्री सुशील जोशी।
- उ0नि0 श्री जगदीप नेगी
- उ0नि0 श्री पंकज जोशी।
- उ0नि0 श्री फरोज आलम।
- हे0कानि0 श्री त्रिलोक रौतेला।
- कानि0 श्री बंशीधर जोशी।
- कानि0 श्री नवीन राणा।
- कानि0 श्री तारा सिंह ।
- हे0कानि0 श्री ललित कुमार
- कानि0 श्री अनिल गिरी।