उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मर्चेंट नेवी अफसर से युवती ने मांगी पांच करोड़ की रंगदारी…

काशीपुर- सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मर्चेंट नेवी के सेकेंड अफसर से युवती ने लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बना पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप है। पीड़ित नेवी अफसर ने डाक के माध्यम से कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि मूलरूप से यूपी के गोरखपुर और हाल निवासी नोएडा गोल्फ सिटी सेक्टर-74 के रविकांत पंडित पुत्र शोभाकांत पंडित ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित ने कहा कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती काशीपुर निवासी एक युवती से हुई। इस दौरान युवती से नजदीकियां बढ़ी और उसने युवती को आर्थिक मदद करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कार में मिली युवक की लाश की हुई पहचान!

आरोप है कि इस दौरान युवती ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे अलग-अलग समय पर तीन लाख रुपये हड़प लिए। साथ ही उसका क्रेडिट कार्ड लेकर खरीददारी भी कर ली। 

आरोप है कि युवती व उसके पिता शादी नहीं करने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। चार मई 2024 को युवती के पिता ने उसे काशीपुर बुला लिया। किसी अधिवक्ता से पिता-पुत्री ने फर्जी दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। अब फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट निरस्त कराने के नाम पर उससे पांच करोड़ रुपए मांगे जा रहे हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  Job Alert.. उत्तराखंड में 3791 पदों पर नौकरियों के मौके! इस दिन होगी परीक्षा..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad