उत्तराखंड: गर्ल फ्रेंड के खर्चों ने MBBS के छात्र को बनाया मुन्ना भाई! गिरफ्तार
राजधानी देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। देहरादून के श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल में MBBS (नीट) की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह कोई दूसरा युवक परीक्षा देने पहुंचा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह गर्ल फ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए दो लाख रुपये लेकर दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि MBBS (नीट) परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गई तो एक परीक्षार्थी के बायोमैट्रिक से मिलान न होने पर युवक के किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने का पता चला।
सूचना पर पुलिस ने परीक्षा देने आए राजस्थान के संचोर जिले के ग्राम गिरधर घोरा निवासी देव प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। जो वर्तमान में राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली में MBBS द्वितीय वर्ष का छात्र है। तथा वर्ष 2022 में उसने नीट की परीक्षा पास की थी।
सितंबर 2022 में ऋषिकेश, हरिद्वार तथा केदारनाथ घूमने के दौरान उसकी मुलाकात रुद्रपुर निवासी मयंक गौतम से हुई। मयंक ने कहा कि वह नीट की परीक्षा पास करना चाहता है, पर सफल नहीं हो पा रहा। मुलाकात के इसी क्रम में देव प्रकाश ने मयंक गौतम को उसके स्थान पर नीट की परीक्षा देकर पास कराने की बात कही और उसके एवज में दो लाख रुपये लिए। गिरफ्तार अभियुक्त का कहना है कि उसने अपनी गर्ल फ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए यह कदम उठाया है।