उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: दिसंबर में निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार तैयार!

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का इंतजार खत्म होने वाला है। दिसंबर में सरकार चुनाव कराने के लिए तैयार है। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने निकाय चुनाव की स्थिति साफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस साल दिसंबर 2024 में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी। उसके बाद चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार की प्राथमिकता है कि चुनाव समय पर हों।

बताते चलें कि नगर निगम, नगर पालिकाओं में इस समय प्रशासक तैनात है। राज्य की करीब 100 नगर निकायों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर 2023 में समाप्त हो गया था, लेकिन चुनाव समय पर न होने के कारण विपक्ष ने सरकार पर चुनाव प्रक्रिया में देरी करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप लगाए हैं।

वहीं अब सरकार द्वारा दिसंबर 2024 में चुनाव कराने की बात कहे जाने से स्थिति स्पष्ट हो रही है। हालांकि आरक्षण प्रक्रिया का पूरा होना और समय पर चुनाव कार्यक्रम घोषित करना अभी भी अहम होगा। सरकार ने हाईकोर्ट में भी दिसंबर महीने में चुनाव कराने की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad