उत्तराखंड: फर्जी डॉक्यूमेंट से बने सरकारी टीचर! दो निलंबित
रुद्रपुर- जिला ऊधम सिंह नगर में फर्जी डॉक्यूमेंट अंक पत्र सहित प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। जसपुर के अंगदपुर प्राइमरी में डीईओ के निरीक्षण में कक्षा में अध्यापक आराम फरमाते मिले तो विद्यालय में कई अनियमितताएं मिली। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
गदरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिदनापुर में हेमराज सिंह की वर्ष 1994 में नियुक्ति हुई थी। उनके शैक्षिक प्रमाणपत्र की जांच उप रजिस्ट्रार, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से कराई गई।
इसमें पता चला था कि बीटीसी अंकपत्र का अनुक्रमांक आवंटित नहीं हुआ है। हेमराज को 2016 में साक्ष्य प्रस्तुत न किए जाने पर सेवा बर्खास्त किया गया था। इसके बाद हेमराज ने हाईकोर्ट में रिट 2017 और 2019 में विशेष अपील निस्तारित की गई।