उत्तराखंड: नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! जाने मौसम का पूर्वानुमान
देहरादून- उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारें के साथ एक से दो दौर बारिश जारी हैं। कुमाऊं में अभी भी बारिश कहर बरपा रही है। शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारी बारिश से यहां के नदी नाले उफान पर आने से लोग दहशत से भर गए। नदी किनारे रहने वाले लोग घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर गए हैं। राजधानी देहरादून समेत अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी भी बेहाल कर रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। उत्तराखंड के नौ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में शनिवार को कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है।