उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: नैनीताल समेत चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी! मैदानी इलाकों में उमस करेगी बेहाल…

देहरादून- प्रदेश के मैदानी इलाकों में उमस बढ़ने से गर्मी बेहाल कर रही है। लेकिन बीते एक सप्ताह में बारिश सामान्य से काफी कम हुई है।

वहीं मौसम विभाग की ओर से आज मंगलवार को नैनीताल, देहरादून, पौड़ी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है।

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

वहीं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अत्यंत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज ने की ताबड़तोड़ जनसभा.. बोले सनातन…
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad