उत्तराखंड: इन पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट! जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान…
देहरादून- मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिनों भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई थी। जिससे नदी नाले उफान पर आ गए थे। वहीं गहराई वाले इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला।
वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को एक बार फिर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते की सलाह दी है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं देहरादून में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है।
बुधवार को देहरादून में धूप छाई रहने से उमस रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.2 एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर में अधिकतम तापमान 35.1 दर्ज किया गया।