उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: हाईस्कूल की परीक्षा साल में दो बार! मुख्य सचिव ने की बैठक..

Ad

देहरादून- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत हाईस्कूल की साल में दो बार परीक्षाएं कराने की तैयारी है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में एनईपी के तहत परीक्षा पैटर्न एवं अन्य प्रावधानों को समाहित करने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में भारत दर्शन योजना, क्लस्टर स्कूल भवनों की डीपीआर पर चर्चा के साथ ही हर काम के लिए समय तय करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: आधार कार्ड और अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट बनाते समय सही से हो वेरीफिकेशन: CM धामी

अगले साल 5000 छात्र करेंगे भारत दर्शन

मुख्य सचिव ने माध्यमिक शिक्षा के तहत भारत दर्शन योजना को विस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस साल कम से कम एक हजार छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन कराया जाएगा। जबकि अगले साल इसे बढ़ाकर पांच हजार का लक्ष्य रखा जाए। उन्होंने भारत दर्शन यात्रा के दिवसों को बढ़ाकर सात दिन करने के निर्देश दिए। भारत के प्रतिष्ठित विज्ञान एवं तकनीकी संस्थानों के साथ ही सैन्य प्रतिष्ठानों के भ्रमण का भी आयोजन करें। बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव रंजना राजगुरू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल! तीन महिलाएं गिरफ्तार..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0