उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: पति ने की धारदार हथियार से पत्नी की हत्या!

जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी जल संस्थान से रिटायर्ड कर्मचारी है। वहीं बेटे ने तहरीर सौंपकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो वन दरोगाओं पर हमला! बंदूक, बाइक और मोबाइल तोड़ तस्कर फरार..

कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा के अनुसार मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में ओमप्रकाश के मकान के निचले हिस्से में जल संस्थांन से रिटायर्ड कर्मचारी भगवान दास अपनी दूसरी पत्नी सुनीता (45) और उसके बेटे सनी (20) के साथ किराये पर रहता है। उसकी बेटी शिवानी मुंबई में रहती है। बुधवार शाम सुनीता घर में अकेली थी। तभी भगवान दास बाइक से आया। शोर-शराबा होने पर मकान मालिक के परिजन पहुंचे तो भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहा था। पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो महीने के अंदर होगी 1500 वार्ड बॉय की भर्ती..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0