

नए एकेडमिक सेशन से उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को वर्चुअल और ऑनलाइन पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए 840 हाईब्रिड क्लास और 1878 स्मार्ट क्लास बनाई जा रही है।
शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि हाइब्रिड क्लासरूम तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग ने टीसीआईएल के साथ करार दिया है। स्मार्ट क्लास के लिए एमओयू की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। अगले साल शुरू होने वाले एकेडमिक सेशन में सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव नजर आएगा।
फिलहाल राज्य के 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लास चल रहीं हैं। ये सभी स्कूल राजीव नवोदय विद्यालय कैंपस स्थित वर्चुअल स्टूडियो से जुड़ी हैं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत 840 नए वर्चुअल क्लासरूम शुरू करने का निर्णय किया गया। वर्तमान में राज्य में 709 स्मार्ट क्लासरूम हैं।
कामठान के मुताबिक नए क्लासरूम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। कोशिश की जा रही है कि अगले साल शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से पहले पहले इनका संचालन शुरू कर दिया जाए।