उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड : जादू-टोने के शक में रिटायर्ड फौजी ने छोटे भाई की पत्नी की हत्या!

उत्तराखंड से एक रिश्तों का कत्ल करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गैरसैंण थाना क्षेत्र में सेना के रिटायर्ड अफसर ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने की वजह जादू-टोने का शक बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेना से रिटायर्ड ऑनररी कैप्टन है। घटना शनिवार देर शाम मेहलचौरी ग्राम पंचायत के उपग्राम हरसारी का है।

पुलिस ने बताया कि हरसारी गांव में ऑनररी कैप्टन विनोद शाह ने शनिवार देर शाम अपने छोटे भाई मोहन सिंह की पत्नी 42 वर्षीय राधा देवी पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। मौके पर ही राधा देवी की मौत हो गई। मृतका की बेटी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  Job Alert.. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 3791 पदों पर निकाली भर्ती! इस दिन होगी परीक्षा..

महिला के चेहरे और सिर पर थे गहरे जख्म

मेहलचौरी चौकी प्रभारी एसआई एस एन जुयाल ने बताया कि मृतक महिला का पति भी रिटायर्ड हवलदार है। मृतक का पति सिमली में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उनका बेटा अग्निवीर और बेटी पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने मृत महिला का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ प्रमोद शाह का कहना है कि मृतका की बेटी मनीषा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पारिवारिक विवाद और जादू टोने की बात भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: प्रथम चरण में जिले के चारों विकासखंडों में हुआ 70.43% मतदान!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
Ad