उत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: उफान पर आए बरसाती नाले में बहा पिकअप! ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान.. देखिए वीडियो…

बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पन्याली नाला अचानक उफान पर आ गया। जिससे एक पिकअप वाहन नाले में बह गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण सोबन सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार की दोपहर नाला उफान पर आ गया। इस दौरान मोहान निवासी युवक दिनेश मोहान से सामान छोड़कर अल्मोड़ा के सल्ट में पड़ने वाले भकराकोट अपनी पिकअप संख्या UK 04 CA-6071 से जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  Job Alert.. उत्तराखंड में 3791 पदों पर नौकरियों के मौके! इस दिन होगी परीक्षा..

यह देखिए वीडियो…

तभी अचानक नाले के उफान पर आने से वह वाहन समेत नाले में बह गया। वह तुरंत वाहन से कूद गया और तैरकर किनारे आ गया। जिससे उसकी जान बच सकी। वाहन में दिनेश के अलावा कोई और व्यक्ति मौजूद नहीं था। युवक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डीएम के निर्देश! शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धजनों से लगातार पूछी जाएगी उनकी कुशलक्षेम.. हेल्प लाइन नंबर..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad