उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट!

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने फिर पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदान तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलने और आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार 9 मई को प्रदेश भर में मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून , पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश-ओलावृष्टि और गरज चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

वहीं उधम सिंह नगर , हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के इन सभी जनपदों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad