उत्तराखंड: कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या!
देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक कलयुगी बेटे की शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां नशे की लत ने एक बेटे को हैवान बना डाला। अल्मोड़ा जिले के दन्यां के नैनोली गांव में नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर शाम थाना दन्यां क्षेत्र के गांव नैनौली निवासी गोकुल भट्ट ने अपनी 62 वर्षीय माता गोपुली देवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को सील कर दिया।
इधर, मृतक के पति लीलाधर भट्ट ने पुलिस में तहरीर दी।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दबिश देकर रविवार सुबह हत्या के आरोपी गोकुल भट्ट 35 वर्ष निवासी नैनोली को दन्यां अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले से गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि कलयुगी बेटा आए दिन अपने माता पिता से मारपीट करता रहता था। घटना के दिन भी आरोपी ने नशे के लिए पैसे मांगने पर नहीं मिले तो मारपीट कर मां की हत्या कर दी। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया है।