Uncategorizedउत्तराखण्ड

उत्तराखंड नाइट कर्फ्यू : यहां रात्रि में घर से बाहर निकलना मना है…

पौड़ी गढ़वाल- एक तरफ इंसान और दूसरी तरफ जंगल पर जंगली जानवर कहा रहे, इसी परिभाषा को सही साबित करती एक खबर पौड़ी गढ़वाल से आ रही है। बात दे कि जिले के रिखणीखाल और धुमाकोट क्षेत्र में पिछले दिनों बाघ के हमले में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन ने अब सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए रिखणीखाल तहसील के मेलधार, क्वीराली तोल्यां गाडियूं, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि क्षेत्र के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 17 एवं 18 अप्रैल का दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नदी में मिली युवती की लाश! जांच में जुटी पुलिस..

स्कूल कॉलेज बंद

बता दें कि यह फैसला स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। बाघ के हमले की आशंका को देखते हुए तहसील रिखणीखाल में आने वाले ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो-4 मेलघार क्वीराली, तोल्यू, गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी और तहसील धुमाकोट क्षेत्र ग्राम ख्यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली में रात्री कर्फ्यू लगाये जाने आदेश दिये गए है। यह कर्फ्यू शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगाया जाएगा।
इसके अलावा वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा जनता से अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है और एसएसपी पौड़ी को आवश्यक पुलिस बल मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अर्टिगा कार से दो किलो चरस बरामद! तीन तस्कर गिरफ्तार..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad