उत्तराखंड: मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट! इस जिले के स्कूल बंद..


देहरादून- मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं कुमाऊं के नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत जिले के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
जबकि, इन जिलों के 2800 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, एक मार्च के बाद राज्य में मौसम खुलने के आसार हैं।
इधर, बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। कपकोट के पिंडर घाटी के गांव खाती, जातोली, वाछम, धूर, बोरबलडा, पकुआटॉप समेत क्षेत्र के बुग्यालों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। वहीं, जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील क्षेत्रों में गुरुवार से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके मद्देनजर जिले में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को शुक्रवार के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।