उत्तराखंड: लापता नाबालिग लड़की युवक के साथ मिली! केस दर्ज..


घर से बाजार जाने की बात कह कर निकली नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी एक युवक के साथ हरिद्वार में मिली। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र से गुमशुदा किशोरी हरिद्वार रेलवे स्टेशन से शनिवार की रात एक युवक के साथ मिली। कोतवाली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी को पॉक्सो एक्ट में बदलकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 20 मार्च को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें कहा गया था कि उसकी 16 साल की पौत्री बाजार जाने की बात कह कर घर से निकली थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला।
तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। कोतवाली पुलिस की एक टीम ने एसआई रवि जोशी के नेतृत्व में किशोरी को शनिवार रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आरोपी हाशिम (20) निवासी टनकपुर के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बीएनएस 140 (3) के साथ धारा 137(2), 87, 65, 3/4 पॉक्सो एक्ट को भी जोड़ दिया गया है।