उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: 60 से ज्यादा टीचर्स किए जाएंगे जबरन रिटायर्ड!

60 से ज्यादा टीचर्स को शिक्षा विभाग द्वारा जबरन रिटायर किया जाएगा। यह टीचर्स लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सूची के साथ सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए इनकी बीमारी और छुट्टियों का ब्योरा तलब कर लिया गया है। सभी टीचर्स देहरादून जिले के है।

वहीं इस फैसले से टीचर्स में नाराजगी है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध करते हुए कहा कि एक तो यह टीचर्स पहले से ही बीमारी और इलाज के खर्च से परेशान हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने जबरन रिटायरमेंट का फरमान सुनाकर उनकी तकलीफ को ओर बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि यह टीचर्स भले ही गंभीर बीमारी से परेशान हैं, लेकिन ज्यादातर शिक्षण कार्य में जुटे हैं। ऐसे में इनको जबरन रिटायर करना ठीक नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा।

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी-बेसिक प्रेमलाल भारती की ओर से रायपुर, सहसपुर, विकासनगर, डोईवाला, चकराता और कालसी ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारियों को इन टीचर्स की सूची भेजी गई है। इनका दस साल का परीक्षाफल, गोपनीय आख्या, दस साल में लिए गए अवकाश का विवरण, इनके खिलाफ हुई कार्रवाई, मानसिक एवं शारीरिक अस्वस्थता के अभिलेख और वर्तमान स्थिति का विवरण भी देना होगा।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad