उत्तराखंड : मुस्लिम युवक ने अपनी जान पर खेलकर बचाई हिन्दू लड़की की जान! देखिए वीडियो…
इन दिनों अनेकों ऐसे मामले सामने आते है जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। लेकिन इस सब के बीच ऐसे मामले भी सामने आते है जिनसे सामाजिक सौहार्द की नई इबारतें लिखी जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तराखंड के विकास नगर से जहां युवती को नहर में डूबता देख एक युवक अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूद गया।
बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम युवक ने युवती की जान बचाने के लिए इस कड़ाके की ठंड में अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी। युवती हिन्दू है और पहाड़ की रहने वाली बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह युवक ने विकास नगर की शक्ति नहर में जैसे ही युवती को डूबते हुए देखा तो अब्बास नाम के इस युवक ने कड़ाके की ठंड में युवती को बचाने के लिए नहर में कूदकर युवती की जान बचाई।
जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां सब लोग अब्बास की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग अब्बास की तारीफ कर कमेंट कर इंसानियत जिंदा है लिखकर अब्बास की सराहना कर रहे हैं। अपनी जान पर खेलकर युवती की जान बचाने वाले अब्बास विकास नगर के नबावगढ़ के रहने वाले बताएं जा रहा है। हालांकि युवती ने नहर में छलांग लगाई या वह फिसल कर गिर गई यह अभी संशय बना हुआ है।
यह देखिए वीडियो…