उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: अगले चार दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी! जाने मौसम का पूर्वानुमान…

देहरादून- उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश जारी है। राजधानी देहरादून समेत कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह धूप खिलने के बाद शाम को झमाझम बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार से अगले चार दिन तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। जबकि कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है। वहीं नदी-नालों के किनारों में भी बाढ़ के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है। हालांकि बारिश से सड़कों पर कई जगह जल भराव की स्थिति भी बनी। उधर, चारधाम क्षेत्र में भी भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। देहरादून में भी हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य में बारिश की संभावना है। आगामी तीन जुलाई तक सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad