उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: बाहरी लोगों का होगा सख्त सत्यापन, साजिश का होगा खुलासा!

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी उत्तराखंड में रह रहे बाहरी लोगों का सख्त सत्यापन कराने जा रहे हैं। जिससे पता चलेगा कि उत्तराखंड गठन के बाद से राज्य के जनसांख्यिकीय ढांचे में कितना बदलाव हुआ हैं।

सीएम धामी ने रविवार को दिल्ली में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुलिस की मदद से वेरिफिकेशन अभियान चलाएगी। जिससे पता चलेगा कि राज्य में रह रहे लोग स्थानीय हैं या बाहर से आए हैं।

देश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला राज्य उत्तराखंड अब अपने बदलते जनसांख्यिकीय ढांचे की पड़ताल के लिए सत्यापन अभियान शुरू करेगा। जिसके तहत पुलिस बाहर से आकर उत्तराखंड में रह रहे लोगों की जांच कर उनकी पहचान सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज ने की ताबड़तोड़ जनसभा.. बोले सनातन…

वहीं सीएम ने UCC लागू करने के सवाल पर कहा कि इसके लिए कुछ तैयारी जरूरी है। प्रदेश में UCC नियमों को इसी साल लागू कर दिया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि कुछ समय पहले हमने जंगलों एवं सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया था। इसमें करीब पांच हजार एकड़ जमीन को कब्जे से मुक्त कराया था। लोकसभा चुनाव के बाद फिर यह अभियान शुरू करेंगे।

वहीं वनाग्नि पर सीएम धामी ने कहा कि जंगलों की आग पर काबू पा लिया गया है। आगे के लिए कई कदम उठा रहे हैं। इसमें अग्रिम तैयारी के लिए दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। चारधाम यात्रा पर उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में बड़े पैमाने पर लोगों के पहुंचने से चुनौती थी, अब स्थिति सामान्य हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad