उत्तराखंड: पाकिस्तानी महिला के काशीपुर निवासी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज..


जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पाकिस्तान की महिला को अवैध रूप से रखने के मामले में पुलिस ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने स्थानीय पुलिस को महिला के अवैध रूप से रहने की सूचना दी थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने महिला को अटारी-बाघा बॉर्डर पर कुपवाड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।
एलआईयू सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 28 अप्रैल 2025 को कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा कोतवाली काशीपुर में सूचना दी गयी कि काशीपुर क्षेत्र में एक पाकिस्तानी महिला शाहिदा बानो पुत्री नसीर अहमद निवासी करांची, पाकिस्तान जो बुमहामा, जिला कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर से अपने पति फारुख हुसैन निवासी मझरा काशीपुर के घर पर अवैध तरीके से रह रही है।
सूचना पर पाकिस्तानी महिला शाहिदा बानो से पूछताछ की गयी तो पता चला कि शाहिदा बानो साल 2009 में वैध पाकिस्तान पार पत्र वैधता 28 अक्टूबर, 2012 से विजिटर वीजा पर 45 दिन के लिए अटारी बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में रही। श्रीनगर में भारतीय नागरिक के तौर पर भारतीय दस्तावेज बनाये एवं भारतीय नागरिक से विवाह कर भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की कोशिश की।
महिला ने भारत में प्रवेश करने के बाद लंबी अवधि तक बिना वैध पासपोर्ट/वीजा के कुपवाड़ा में रहकर वीजा एवं पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन किया। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश पर एसएसपी/एफआरओ कुपवाड़ा द्वारा पाक महिला को कुपवाड़ा पुलिस के सुपुर्द करने के लिये अनुरोध किया गया।
जिस पर ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा महिला को पुलिस टीम के साथ अटारी, बाघा बॉर्डर पर कुपवाड़ा पुलिस के सुपुर्द किया गया था। विनोद कुमार ने बताया कि पाक महिला काशीपुर निवासी फारुख हुसैन निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, थाना साबिक, काशीपुर के निवास स्थान पर अवैध तरीके से रह रही थी। जिसकी पति फारुख हुसैन ने विदेशी पंजीकरण अधिकारी को जानकारी नहीं दी। एलआईयू सब इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति फारुख हुसैन पर मुकदमा दर्ज किया।