उत्तराखंड: आज जस्टिस रितु लेंगी चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ
उत्तराखंड हाईकोर्ट को नई चीफ जस्टिस मिल गई हैं। जस्टिस रितु बाहरी आज उत्तराखंड हाईकोर्ट की नई चीफ जस्टिस पर शपथ लेंगी। देहरादून में राज्यपाल उन्हें शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि जस्टिस रितु के नाम की सिफारिश नवंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने की थी। और ये सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी गई थी। जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। जस्टिस रितु पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस रह चुकी हैं। जस्टिस रितु को जस्टिस विपिन सांघी के रिटायर होने पर नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। जस्टिस सांघी 26 अक्टूबर को रिटायर हो चुके हैं। जिसके बाद चीफ जस्टिस का पद। खाली चल रहा था। जस्टिस रितु उत्तराखंड की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी।
उत्तराखंड की होने वाली चीफ जस्टिस साल 2010 से पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर जज के तौर पर काम कर रही हैं। उनके पिता भी हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं।