उत्तराखंड: जनता को झटका! बढ़े बिजली के दाम..


देहरादून- उत्तराखंड की जनता को सरकार ने एक जबरदस्त झटका दिया है। क्योंकि उत्तराखंड में बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आने वाले दिनों में आपके बिजली का बिल अब और ज्यादा आएगा। विद्युत नियामक आयोग ने उत्तराखंड में बिजली के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने शुक्रवार को देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बढ़े हुए दामों का ऐलान किया।
अगर बिजली के बढ़े हुए रेट को आसान भाषा में समझें तो जिन लोगों का बिल अभी तक 100 यूनिट आता था, उन्हें तीन रुपए 40 पैसे के हिसाब से बिजली का बिल देना पड़ता था। लेकिन अब तीन रुपए 65 पैसे के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा।
वहीं जिन लोगों का बिल 101 से 200 यूनिट के बीच आता था उन्हें अभी तक चार रुपए 90 पैसे पर यूनिट के हिसाब से देने पड़ते थे। लेकिन इन उपभोक्ताओं को अब पांच रुपया 25 पैसे के हिसाब से अपने बिजली के बिल का भुगतान करना होगा।
जिन बिजली के उपभोक्ताओं का अभी तक 201 से 400 यूनिट तक बिल आता था। उन्हें 6 रुपए 70 पैसे पर यूनिट के हिसाब से बिजली के बिल का भुगतान करना होता था। लेकिन इन उपभोक्ताओं को अब सात रुपए 15 पैसे के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा।
जिन उपभोक्ताओं का बिल 400 यूनिट से ज्यादा आता है उन्हें अभी तक 7 रुपए 35 पैसे पर यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था। उन उपभोक्ताओं को अब 7 रुपए 80 पैसे के हिसाब से बिजली के बिल का भुगतान करना होगा। कुल मिलाकर बिजली के रेट पर प्रति यूनिट 25 पैसे से 50 पैसे तक बढ़ गए हैं।