उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमपहाड़ के मुद्दे

उत्तराखंड: 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर भागा युवक! पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.. पैर में लगी गोली..

Ad

धर्मनगरी हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के पथरी इलाके में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर (मुठभेड़) के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार बिहार मूल का एक युवक शनिवार देर शाम 8 साल की बेटी को बेहोशी की हालत में लेकर पथरी थाने पहुंचा। बताया कि उसका परिवार पथरी में गन्ना छीलने का काम करता है। पुलिस को बताया कि शनिवार को पड़ोसी दयानंद उनकी बच्ची को जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। इस बीच आरोपी भागने लगा। पीछा करने पर उसने तमंचा दिखाया और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कोतवाली परिसर के हनुमान मंदिर से चोरी करने वाला रिजवान गिरफ्तार!

जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार प्रर्मेंद्र डोबाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दीनारपुर के जंगल में आरोपी को घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी की पहचान दयानंद सिंह निवासी बिहार के रूप में हुई। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम से शुरू होगी हेली सेवा! निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की टीम..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0