उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: नशे धुत घर पहुंचा बेटा! पिता ने टोंका तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या..

जिला ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे को शराब ना पीने के लिए टोकना पिता को भारी पड़ गया। बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

दरअसल, शराब में धुत घर पहुंचे बेटे को समझाने के लिए गुस्साए पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद तीखी नोकझोंक के बीच नशे में धुत बेटे को सबक सिखाने को पिता ने उस पर कुल्हाड़ी से हल्का वार किया तो बेटे ने कुल्हाड़ी छीनकर पिता के सिर और कमर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वहीं खून से लथपथ पिता की लाश के पास हत्यारोपी बेटा पुलिस के पहुंचने तक खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तीनपानी क्षेत्र में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस..

पुलिस के अनुसार थाना दिनेशपुर के मोहनपुर गांव में बुधवार देर रात दो बेटियों और तीन बेटों की जीविका चलाने वाले 60 वर्षीय गुरपद विश्वास को उसके बेटा कन्हई विश्वास (21) ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा कन्हई बुधवार की देर रात नशे में धुत होकर घर आया था। जिसपर पिता गुरपद ने भी हल्का नशा कर रखा था। जवान बेटे के नशे में देर रात घर आने से नाराज पिता ने नोंकझोंक के बीच कन्हई को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि पास पड़ी कुल्हाड़ी से बेटे पर वार कर दिया।

इस बीच नशे की झोंक में कन्हई ने पिता के हाथों से कुल्हाड़ी छीनी और पिता के सिर पर वार किया। पिता गिरा तो उसकी कमर पर कुल्हाड़ी चला दी। परिजन गुरपद को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तीनपानी क्षेत्र में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस..

इधर, थानाध्यक्ष दिनेशपुर नंदन सिंह रावत ने बताया कि गुरपद के बड़े बेटे सोमनाथ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad