उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबरमठ-मंदिर

उत्तराखंड: सितंबर में फिर शुरू हो रही है आदि कैलाश यात्रा!

हल्द्वानी- विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। सितंबर महीने के पहले हफ्ते से यात्रा फिर से शुरू होगी। क्योंकि भारी संख्या में श्रद्धालु शिव धाम आदि कैलाश जाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। मानसून के कारण जुलाई से यह यात्रा बारिश के बाद लगातार सड़कें बंद होने के कारण बंद है।

जानकारी के मुताबिक जुलाई से यह यात्रा लिपुलेख सड़क के बंद होने के खतरे के कारण नहीं कराई जा रही थी। अब बारिश कम होने के बाद सितंबर महीने के पहले हफ्ते से प्रशासन यात्रा के लिए इनर लाइन पास जारी करने की योजना बना रहा है। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने भी बुकिंग शुरू कर दी है। केएमवीएन के पर्यटन अधिकारी ललित तिवारी ने बताया कि यात्रा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

जानकारी के अनुसार 15 जून से 15 सितंबर तक बारिश के मौसम के कारण आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर सफर खतरों से भरा रहता है। आए दिन मार्ग बंद रहने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साल 2023 में यात्रा के दौरान 50 दिन से अधिक समय तक यह यात्रा मार्ग बंद रहा था।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad