उत्तराखण्डदेशहल्द्वानी

उत्तराखंड : शाह के दौरे को देखते हुए खुफिया अलर्ट!

देश के गृह मंत्री अमित शाह 7 से 8 अक्टूबर के बीच “श्री अन्न महोत्सव” में शिरकत करने कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी आने वाले हैं। शाह के दौरे से पहले प्रशासन हल्द्वानी की व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट चुका है। बारिश के बाद हुए सड़कों के गड्डे भरे जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शाह की सुरक्षा को लेकर विशेष तरह का इंतजाम किया जा रहा है। क्योंकि शाह देश के गृह मंत्री हैं इसलिए देश की खुफिया एजेंसीयां के लिए उनकी सुरक्षा अहम है। इसलिए केंद्रीय खुफिया एजेंसीयां ने अभी से हल्द्वानी में डेरा डाल दिया है।

क्योंकि गृह मंत्री शाह की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही हैं। उनके दौरे के दौरान कई तरह की सुरक्षा व्यवस्था होनी है। शाह की सुरक्षा में थ्री लेयर की सुरक्षा होनी है। सबसे बाहरी लेयर में उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। अंदर उनकी पर्सनल सिक्योरिटी मौजूद रहेगी। अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जिसके लिए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमबी इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया है। साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने इसी के सिलसिले में हल्द्वानी में अधिकारियों और बीजेपी नेताओं के साथ एक बैठक की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित बोले.. जनता की रायशुमारी से होगा शहर का विकास...

आपको बता दें कि इस महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के अलावा अन्य राज्यों के कृषि मंत्री भी शिरकत करेंगे। इस महोत्सव में राज्य में होने वाले मोटे अनाजों को प्रमोट किया जाएगा।

मंत्री गणेश जोशी ने श्री अन्न महोत्सव की सभी तैयारियां को सुनियोजित ढंग से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्री अन्न महोत्सव करने का मकसद लोगों को मोटे अनाज के उत्पादन और उसके विपणन के साथ साथ ही लोगों को श्री अन्न के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष यानी इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिलेट्स घोषित किया है। मंत्री ने कहा उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मिलेट्स के प्रोत्साहन और विपणन के लिए लगतार कार्य रही है।

उन्होंने बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में श्री अन्न महोत्सव में पहुंचने की अपील भी की हैं।

कृषि मंत्री ने बताया कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में उत्तराखण्ड के मोटे अनाज (मिलेट) से सम्बन्धित उत्पादों की प्रदर्शनी, उत्तराखण्ड के प्रमुख समूहों की ओर से मिलेट उत्पाद व अन्य उत्पादों का प्रदर्शन, स्टार्टअप के द्वारा उत्पादों का प्रर्दशन, प्रदेश के प्रमुख होटलों द्वारा फूड फेस्टिवल एंव प्रदेश के प्रमुख लोक- कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की झांकिया रहेंगी। महोत्सव में तकनीकी सत्र इन्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च द्वारा प्रस्तुतिकरण एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट किसानों भी सम्मानित भी किया जाएगा। श्री अन्न महोत्सव में मिलेट से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे। महोत्सव में बड़ी संख्या में कृषक शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: महिला को निवाला बनाने वाला बाघ कैद! देखिए वीडियो..

इस मौके पर विधायक नैनीताल सरिता आर्य, लालकुआँ विधायक मोहन बिष्ट, सचिव कृषि दीपेंद्र चौधरी, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद मीणा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कृषि निदेशक के सी पाठक, एमडी जैविक पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित कई लोग बैठक में उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad