उत्तराखंड: शादीशुदा मर्द से संबंध देख पागल हुआ भाई, कर डाला बड़ी बहन का खून!


उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छोटे भाई ने अपनी बड़ी बहन की प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह मामला पूरा ऑनर किलिंग का है। और ऑनर किलिंग की नाबालिग बहन के छोटे भाई ने.. मामला नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के गांव कोटली थाना खनस्यू का है।
जहां पुलिस को 22 सितंबर को गांव कोटली के रहने वाले शेर सिंह ने एक शिकायत दी कि उनकी 17 साल की बेटी गीता घर के पास जंगल मे मिट्टी लेने गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।
जिसके बाद 26 सितंबर को गांव वालों से पुलिस को सूचना मिली कि गीता का शव गांव में बांज के पेड़ों के नीचे पड़ा हुआ है। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची फोरेंसिक जांच हुई। जिसके बाद घटना स्थल का पुलिस ने बारिकी से निरीक्षण किया तो पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा।
उसके बाद पुलिस को जांच में पता लगा कि मृतका गीता गांव के ही एक युवक 35 वर्षीय त्रिलोक सिंह के साथ प्रेम प्रसंग में थी। त्रिलोक पहले से ही शादीशुदा था और उसकी पत्नी को भी गीता और त्रिलोक के संबंध के बारे में पता चल गया था। जिससे त्रिलोक के घर में झगड़ा होने लगा।जिसके बाद त्रिलोक की पत्नी ने मृतका गीता व गीता की माँ के मध्य भी बहस हुई। जिससे गीता के छोटे भाई को भी अपनी बहन के चल रहे संबंध का पता लग गया।
उसके बाद मृतका गीता के नाबालिग भाई ने गुस्से में आकर हत्या की साज़िश रच डाली। जब मृतका गीता 17 सितंबर को जंगल में मिट्टी लेने गई। तब उसका छोटा भाई उसके पीछे गया। और अपनी बहन के ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। यहीं नहीं नाबालिग भाई ने बाकायदा शव ठिकाने लगाने के लिए गीता के प्रेमी त्रिलोक सिंह का सहारा लिया।
आरोप है कि त्रिलोक को ब्लैकमेल कर नाबालिग भाई ने कहा कि अगर उसने साथ नहीं दिया तो वह गीता की हत्या में उसे भी फसा देगा। जिससे डर कर त्रिलोक ने भी उसका साथ दिया और दोनो ने मिलकर मृतका गीता के शव को बांज के पेड़ों के पास छुपा दिया। अब दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।